हिमाचल ब्रेकिंग डेस्क। जो लोग कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे हैं या फिर इसे सिर्फ मजाक समझ रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए यह खबर बहुत जरूरी है या समझ लीजिये नसीहत है। अगर आपने खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हमारी हाथ जोड़कर विनती है कृपया अपनी सेहत का ध्यान रखिये, मास्क लगाइये और कोरोना के नियमों का पालन कीजिए।
खबर है पंजाब के लुधियाना की। यहां सोमवार को दो श्मशानघाट में 26 मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। यह सभी लोग कोरोना से संक्रमित होकर अपनी जान गवां चुके थे। हालात इतने भयानक थे कि जो लोग शवों का अंतिम संस्कार कर रहे थे, उनके दिल भी दहल गए। शवों का अंतिम संस्कार वालंटियर की तरफ से किया गया। देर रात तक शव जलते रहे। ऐसा मंजर देख दो वालंटियर बेहोश भी हो गए। ऐसे में आप खुद सोच सकते हैं कि हालात कितने खराब हैं।
वालंटियर ने वीडियो किया पोस्ट, कोरोना को हल्के में न लें
शवों का अंतिम संस्कार करने वाले वालंटियर ने जिंदगी में पहली बार ऐसा मंजर देखा। शवों के अंतिम संस्कार के दौरान देर रात में वालंटियर ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया भी पोस्ट किया। वीडियो में वालंटियर ने लोगों से अपील की है कि कृपया कोरोना वायरस को हल्के में न लें। कोरोना के कारण लोगों की काफी संख्या में जान जा रही है, हालात बहुत खराब हो चुके हैं।
लापरवाही पड़ रही भारी
इस समय हालात ऐसे हैं कि लगातार कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दूसरी लहर में कोरोना बहुत खतरनाक रूप ले चुका है। इस बार ज्यादा संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और पहले ज्यादा लोगों की जान जा रही है। लोग हैं कि मानते नहीं। कोविड के बचाव के लिए बनाए गए नियमों का लगतार लोग उल्लंघन कर रहे हैं। सरकारों को सख्ती बरतनी पड़ रही है। लोग कोरोना के डर से इतना नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, जितना कानून के डर से कर रहे हैं। ऐसे समय में जरूरी है कि लोग समझदार बने। ज्यादा नहीं तो अपने और अपने परिवार के बारे में जो सोंचे।
हिमाचल ब्रेकिंग परिवार की तरफ से आप सभी अपील है कि कृपया मास्क लगाएं। सोशल डिस्टेशिंग का ख्याल रखें। कारोना के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं। जितना कम हो सके घरों से बाहर निकलें। अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो परिवार सुरक्षित रहेगा। अगर परिवार सुरक्षित होगा तो समाज और देश भी सुरक्षित रहेगा। जय हिंद जय हिमाचल।