शिमला। हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। हिमाचल कैबिनेट ने राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया है। सीबीएसई के मॉडल के आधार पर अंक तय कर दसवीं कक्षा के स्टूडेंट्स को प्रमोट किया जाएगा।
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते रद हुई थी परीक्षा
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद कर दिया गया था। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की10 वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू हुई थी। इस दौरान स्टूडेंट्स का केवल एक ही पेपर हुआ था, इसके बाद कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने परीक्षा को स्थगित किया था।
स्नातक स्तर की परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं और एचपीयू के तहत स्नातक स्तर की परीक्षाओं को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की गई है, लेकिन इनको लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है। कैबिनेट की अगली बैठक में इस संदर्भ में कोई फैसला लिया जाएगा। यदि भविष्य में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के कारण हालात बेहतर हुए तो यह परीक्षाएं करवाई जा सकती हैं।