शिमला। हिमाचल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को सभी दलों के साथ बैठक की। इस दौरान हिमाचल में बढ़ रही कोरोना की रफतार पर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कोरोना के मामलों, मौतों और टेस्ट रिपोर्ट देरी से मिलने पर निराशा व्यक्त की।
यह बैठक पीटरहॉफ में हुई। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में विपक्ष सरकार के साथ है और जनता के हित में लिए जाने वाले फैसलों का समर्थन किया जाएगा। बैठक में सभी विधायकों ने फैसला लिया कि एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में दिया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के लिए छह नए ऑक्सीजन प्लांट मंजूर किए हैं और सात पहले से ही स्वीकृत हैं। हिमाचल में ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 53 मीट्रिक टन है, जिसमें आईएनओएक्स, सोलन से राज्य का 15 मीट्रिक टन कोटा भी सम्मिलित है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से 30 मीट्रिक टन कोटा बढ़ाने का आग्रह किया है। हिमाचल में नौ जगहों पर ऑक्सीजन सिलिंडर भरने की क्षमता है।
इस दौरान विधायक धनी राम शांडिल ने कोविड रोगियों को परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए अतिरिक्त एंबुलेंस तैनात करने पर बल दिया। माकपा विधायक राकेश सिंघा ने होम आइसोलेट गंभीर रोगियों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में रेमडेसिवर जैसी दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया।