3.9 C
New York
Friday, November 22, 2024

आरटीओ हमीरपुर दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव, रैपिड एंटीजन टेस्ट में 228 निकले संक्रमित

Himachal Breaking, हमीरपुर। आरटीओ हमीरपुर दूसरी बार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले आरटीओ अक्तूबर 2020 में भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पिछले साल अक्तूबर महीने में उनका पूरा परिवार संक्रमित हुआ था। पिछले साल कोरोना को मात देकर वह ड्यूटी पर लौट आए थे। अब इस साल वह फ‍िर से संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को आई आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में फिर से संक्रमित निकले हैं। सीएमओ हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने पांच मई को यह सैंपल लिए थे, जिनकी रिपोर्ट शनिवार को आई है

हमीरपुर जिला में शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 228 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि शनिवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 691 सैंपल लिए गए, जिनमें से 228 पाॅजिटिव निकले। खियाह में 10 लोगों, सासन में 7, चंबोह, चरचड़ी, भोटा और वार्ड नंबर-2 हमीरपुर में 6-6 लोगों, गांव बजवाल और उटपुर में 5-5 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

कृष्णानगर हमीरपुर, धरनासी और बेला में 4-4 लोग, गांव बड़सर, भलट, धनेड, बडयाणा, घराण, वार्ड नंबर-1 हमीरपुर, हीरानगर, विकासनगर, रूपनगर, मटाहणी, गोपालनगर, कैहरां और भरारटा में 3-3 लोग संक्रमित निकले हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर, गांव सठमाला, एनआईटी परिसर हमीरपुर, धनेटा, गलोड़ क्षेत्र के गांव सरेरी, लगवाल बस्ती पटनौण, भारीं, ब्राहमणी हमीरपुर, नादौन, प्रतापनगर, शिवनगर, बग्गी, कोटलू, समराला, चैंतड़ा, कसवाड़, रक्कड़ क्षेत्र के गांव चमुखा, लुठान और हमीरपुर शहर में 2-2 लोग पाॅजिटिव पाए गए हैं।

इनके अलावा सरकाघाट उपमंडल के गांव रेसवां, तरपोहल, हयोड़, बारू, चैकी जमलावां, पंथर, साहनवी, भड़ोली, भगौन, दलालड़, उखल सुआ, जिजवीं, धरयाड़ा, बगवाड़, लग, बडैहर, जरोह, तेलकर, रोपा राजपूतां, करसाई, लुरकल उना, नैण, उखली, भबेट, करहा, जब्बल, पट्टा, छपरोह, बारनी, मंगरोली, मसलाणा कलां, भकरेड़ी, बल्ह बिहाल, बग्गी, महारल, तेलहर, सस्तर, नारायण ताल, कमलाह, कोटला, बुधवीं, बाड़ी क्षेत्र के गांव थीरा, सुजानपुर के वार्ड नंबर-6, 7 और 8, पटनौण क्षेत्र के गांव धार, डबोह, पटनौण, बजूरी क्षेत्र के गांव ठाणा, चैरी, अणु, कडरियाणा, बारवेली, महल, मैड़, जसकोट, बजूरी, नेरी, घनाल, मतलाणा, जोलसप्पड़, डिब, दड़ूही, चमनेड, बल्यूट, वार्ड नंबर-5, बड़ू, गहरा, मोहीं, ब्रो, लंबेडा, खियाह क्षेत्र के गांव रोपा, महल, भकरेड़ी, कांगड़ा जिले के भटवां क्षेत्र के गांव चैकी और मोहीं में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles