हिमाचल ब्रेकिंग, मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में दर्दनाक हादसे में 52 वर्षीय व्यक्ति जिंदा जल गया। हादसा आग के कारण सिलेंडर फटने से हुआ है। आग की इस घटना में चार कमरों का मकान पूरी तरह से जल गया है। मृतक मकान मालिक घर में अकेला ही रहता था। नुकसान का आकलन कर पीड़ित परिवार को 15 हजार रुपये फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार मंडी जिले के करसोग में थाच थर्मी पंचायत के कमांद गांव मंगलवार दोपहर मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। इस दौरान घर में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे मकान के चारों कमरे आग की चपेट में आ गए। गांव के लोगों ने जैसे ही आग को देखा तो घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की। आग ज्यादा होने के कारण पूरा मकान जलकर राख हो गया।
इस दर्दनाक हादसे में 52 वर्षीय मकान मालिक जिंदा जल गया और मौत हो गई। जिंदा जलने वाले मकान मालिक की पहचान झांसीलाल के रूप में हुई है। मकान मालिक घर में अकेला ही रहता था और खेतीबाड़ी करता था। सूचना मिलते ही तहसीलदार करसोग घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 15 हजार की राशि जारी की गई।