हिमाचल ब्रेकिंग, हमीरपुर। हमीरपुर जिला में सोमवार को 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टेस्ट में 33 लोगों और आरटी-पीसीआर टेस्ट में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 1323 सैंपल लिए गए, जिनमें से 33 पॉजिटिव निकले।
भोटा क्षेत्र के गांव चौहान और मनवीं में 3-3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सलौणी क्षेत्र के गांव कुढार, कुलहेड़ा, भीड़ा क्षेत्र के गांव डबसाई, बडैहर क्षेत्र के गांव कोटा और चंदरूही क्षेत्र के गांव कक्कड़ में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, कसवाड़ क्षेत्र के गांव लभान, चबूतरा क्षेत्र के गांव बडबदार, कांगड़ा जिले के गांव सिहोरबल्ला, चमियाणा क्षेत्र के गांव गडडी, करोट क्षेत्र के गांव सरगूं हीरा, गलोड़ क्षेत्र के गांव काही दी बहल, सलौणी क्षेत्र के गांव लोअर अवाह, बलोह, बैरी क्षेत्र के गांव काथला, जनैहन, चारियां दी धार, लदरौर क्षेत्र के गांव लठवान, दरकोटी, किटपल, रंगस और नादौन उपमंडल के फतेहपुर क्षेत्र के गांव तरेटी में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट में बधानी क्षेत्र के गांव बजडोह की एक महिला और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। हमीरपुर में सोमवार को कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की जान गई है। जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 626 है।
45 मकानों में हटाई कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां
कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हमीरपुर उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के कुल 45 मकानों में संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। इसको देखते हुए इन मकानों में मिनी कंटेनमेंट जोन की सभी पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।