5.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

हमीरपुर में डेढ़ महीने में 8649 लोगों ने जीती कोरोना की जंग, लगातार कम हो रहे मामले

हमीरपुर। हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। पिछले लगभग डेढ़ महीने में ही हमीरपुर जिला में 8649 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। लगभग डेढ़ महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक मई को हमीरपरु जिला में कुल 6813 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके थे। इनमें से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4975 थी।

रह गए 302 एक्टिव केस
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का चरम गुजर जाने के बाद मई के दूसरे पखवाड़े में जिला में पॉजिटिविटी दर गिरने लगी तथा रिकवरी रेट तेजी से बढ़ना शुरू हुआ। 16 जून शाम तक हमीरपुर जिला में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,174 रही, जिनमें से 13,624 लोग ठीक हो चुके हैं। यानि 16 जून शाम तक हमीरपुर जिला में मरीजों के ठीक होने की दर 96.11 प्रतिशत तक पहुंच गई तथा जिला में 302 एक्टिव केस रह गए।

कोरोना कर्फ्यू के कारण टूटी चेन, टेस्टिंग पर दे रहे जोर
हमीरपुर की उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के तेज होते ही लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू से जिला में काफी हद तक संक्रमण की चेन टूटी है और इससे संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद जिला में अभी भी सैंपलिंग और टेस्टिंग पर विशेष जोर दिया गया है। जिला में रोजाना कम से कम 1700 तक सैंपल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि संक्रमित लोगों का तुरंत पता लग सके और समय पर उनका उपचार शुरू हो सके। देबश्वेता बनिक ने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए 3-टी यानि टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की रणनीति अपनाई गई है। इसके अलावा वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है। जिला में वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा पहले ही दो लाख पार कर चुका है।

विदेश जाने वालों का विशेष वैक्सीनेशन कैंप 19 को
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि विदेश जाने वाले जिलावासियों की वैक्सीनेशन के लिए 19 जून को हमीरपुर के बचत भवन में विशेष शिविर लगाया जाएगा। शिविर के दौरान इन लोगों को सुबह 10 से सायं 4 बजे तक टीके लगाए जाएंगे। डॉ. अग्रिहोत्री ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन के मिशन निदेशक के निर्देशानुसार इन लोगों के लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है।

Related Articles

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles