शिमला। कोरोना वायरस की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए हिमाचल सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शिमला में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। अब शिमला के रिज और माल रोड पर आम लोगों को बैठने की अनुमति नहीं होगी। रिज और माल रोड पर सिर्फ वरिष्ठ नागरिक ही बैठ सकेंगे। पर्यटक भी इन जगहों पर नहीं बैठ सकेंगे।
ज्यादा भीड़ हुई तो एंट्री पर लग सकती है पाबंदी
इसके अलावा अगर माल रोड ओर रिज पर पर्यटकों की ज्यादा भीड़ जो जाती है तो इन जगहों पर प्रवेश करने पर पाबंदी लगाई जा सकती है। जिला प्रशासन ने इस संबंध में सख्ती बरतने का फैसला लिया है। कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों और बचाव को लेकर व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन बस और टैक्सी ऑपरेटर्स एसोसिएशन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ शिमला के डीसी आदित्य नेगी ने बैठक की। बैठक में कोरोना से बचाव व भीड़ पर नियंत्रण को लेकर सख्ती बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया।
पुलिस पर्यटकों को करेगी जागरूक
हिमाचल पुलिस रिज व माल रोड पर पर्यटकों को जागरूक भी करेगी। पुलिस की ओर से कोरोना बचाव के नियमों व सामाजिक दूर के बारे में लोगों को बताया जाएगा। रिज तथा मॉल रोड पर बैठने के लिए लगाए गए कुछ बैंचों को अब हटा दिया जाएगा। युवाओं को उन बैंचो पर बैठने नहीं दिया जाएगा। बेंचो पर सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों को ही बैठने की अनुमति दी जाएगी।