हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सैलानी सवार थे जोकि शिमला घूमने आए थे। कार में पांच लोग सवार थे। कार में सवार दो लोग आंशिक रूप से झुलस गए हैं। अन्य तीन लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
जानकारी अनुसार यह हादसा शनिवार सुबह सात के आसपास का बताया जा रहा है। कार चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आ रही थी। तब कार शिमला बस स्टैंड के नजदीक 103 टनल के पास पहुंची तो कार से अचानक धुआं निकलने लगा और कार लग गई। अचानक कम समय में ही आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। गाड़ी में पांच पर्यटक सवार थे, जोकि शिमला घूमने आ रहे थे। आग लगने के बाद सभी पर्यटक गाड़ी से बाहर निकल गए। इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया।
इसके बाद हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने जब मौके पर पहुंची, तब कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार (UP 81 CM 6052) में आग किस वजह से लगी है, जांच की जा रही है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।