-0.9 C
New York
Saturday, December 21, 2024

हड़ताल: हिमाचल में दो दिन बंद रहेंगे बैंक, एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी

शिमला। अगर आप 16 और 17 दिसंबर को बैंक जाकर अपना काम करवाने की सोच रहे हैं तो आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इन दो दिनों वीरवार को शुक्रवार को बैंक बंद रहेंगे। दो दिन बैंक में किसी प्रकार का आपका काम नहीं होगा। वजह यह है कि हिमाचल व देशभर के दस लाख बैंक कर्मचारी 16 व 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के कारण दो दिन तक बैंक शाखाओं में तालाबंदी रहेगी। इस कारण आप बैंकों में किसी प्रकार का लेन-देन का काम नहीं करवा पाएंगे। हालांकि एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी।

जानें हड़ताल की वजह
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के प्रदेश संयोजक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार संसद के वर्तमान सत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करने के लिए लिए बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021 ला रही है। इस विधेयक के पारित होने से सरकार की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी कम हो जाएगी और इससे बैंकिग व्यवस्था निजी हाथों में चली जाएगी। उन्होंने कहा कि निजीकरण से बैंकों को भारी नुकसान होगा। यह नुकसान अकेले बैंकों तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि आम जनता पर भी इसका असर पड़ेगा। निजी क्षेत्र के बैंक पब्लिक को सरकारी योजनाओं के लिए ऋण नहीं देते। अगर हमारे बैंक भी निजी हो गए तो आम आदमी को ये ऋण नहीं मिल पाएंगे।

विधेयक वापस नहीं लिया तो उग्र प्रदर्शन
नरेंद्र शर्मा ने कहा कि बैंक कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में 16 और 17 दिसंबर को बैंकों में सांकेतिक हड़ताल की जाएगी। इस दौरान शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। अगर सरकार इस विधेयक को वापस नहीं लेगी तो हमारा प्रदर्शन और ज्यादा उग्र होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles