हिमाचल ब्रेकिंग, धनेटा। हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल की ग्वालपत्थर पंचायत में आग लगने से 2 मकान राख हो गए। दोनों ही मकान स्लेटपोस थे, जिस कारण घरों में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सारे प्रयास असफल हुए। पूरा मकान व उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया है। प्रशासन ने आग से प्रभावित दोनों परिवारों को 5-5 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान कर दी है।
धनेटा कस्बे के नजदीक ग्वालपत्थर पंचायत के टकरूं गांव में यह घटना मंगलवार देर शाम को पेश आई है। गांव के सतीश कुमार व सुरजीत कुमार का स्लेटपोस मकान आग की चपेट में आकर राख हो गया है। जानकारी अनुसार सुरजीत कुमार मंगलवार शाम को छह बजे के आसपास अपने घर पहुंचा तो मकान से धुआं निकल रहा था। जब उसने देखा कि मकान में आग लगी है तो शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरा मकान आग की भेंट चढ़ गया था।
नादौन के एसडीएम विजय धीमान ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। एसडीएम ने हलका पटवारी को आग से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि आग से प्रभावित घरों के पुनर्निर्माण के लिए जल्द ही राशि जारी कर दी जाएगी। उन्होंने आग से प्रभावित परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर प्रदान कर दिए हैं।