हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला। हिमाचल में बाहरी राज्यों से पहुंच रहे पर्यटकों की बदतमीजी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट की दादागिरी और लड़ाई झगड़े के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। पुलिस से बदतमीजी का ताजा मामला शिमला में पेश आया है। मामला शुक्रवार शाम का है। शिमला में संजौली की ढली टनल के पास पर्यटक ने पहले पुलिस एएसआई के साथ बहस की और उसके बाद थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद टनल के पास काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
थाने ले जाने लगे तो सड़क पर ले गया
पुलिस एएसआई को थप्पड़ मारने वाला टूरिस्ट हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है। पानीपत के रहने वाले अतुल मलहौत्रा ने काफी शराब पी रखी थी। एएसआई से उलझने के बाद पुलिस जब पर्यटक को थाने ले जाने लगी तो टनल के पास सड़क पर लेट गया और हंगामा करने लगा। पर्यटक को काबू करने के पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
टैक्सी को टक्कर मारकर हुआ था फरार
जानकारी अनुसार पर्यटक नशे में धुत्त होकर गाड़ी चला रहा था। पर्यटक ने मशोबरा में एक टैक्सी को टक्कर मारी थी, जिसके बाद वह फरार हो गया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जब ढली टनल के पास रोका तो वह पुलिस के साथ उलझ पड़ा। पर्यटक ने ढली पुलिस थाना के एसआई और स्टाफ के साथ बदतमीजी की।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हरियाणा के पर्यटक की पुलिस के साथ बदतमीजी का वीडियो शुक्रवार शाम से ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पर्यटक ने काफी ने काफी शराब पी रखी है। पुलिस जब पर्यटक को पकड़कर थाने ले जाने का प्रयास कर रही है तो वह सड़क पर लेटकर हंगामा कर रहा है।
वीडियो यहां देखें: