9 C
New York
Monday, November 18, 2024

Coronavirus In Himachal: हिमाचल में दो साल के बच्‍चे समेत 11 की मौत, 1766 नए मामले

हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से फ‍िलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। हिमाचल में कोरोना वायरस से मरने वालों के आंकड़े भी लगातार कम होने की बजाय बढ़ रहे हैं। सोमवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण 11 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्‍यादा 5 मौतें शिमला जिले में हुई हैं। इसके अलावा मंडी व सोलन में 2-2, कांगड़ा व हमीरपुर जिले में 1-1 कोरोना संक्रमित की जान गई है। हिमाचल में अब तक 3927 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। कोरोना से मरने वालों में 2 साल का बच्‍चा भी शामिल है।

हिमाचल में 1766 नए मामले, 3035 मरीज हुए ठीक
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 1766 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में में एक्टिव केसों की संख्या 15 हजार 541 पहुंच गई है। हिमाचल व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के लिए राहत की बात यह है कि प्रदेश 3035 कोरोना संक्रमित वायरस को मात देकर पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक दो लाख 62 हजार 087 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। इनमें दो लाख 42 हजार 589 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।

सोलन में सबसे ज्‍यादा मामले
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को सोलन जिला में कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आए हैं। सोलन में 269 नए मामले पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा अन्‍य जिलामें की बात करें तो शिमला में 255, मंडी में 251, कांगड़ा में 252, ऊना में 183, बिलासपुर में 139, सिरमौर में 102, हमीरपुर में 105, कुल्लू में 92, किन्नौर में 72, चंबा में 26 और लाहुल स्पीति जिला में 17 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles