हिमाचल ब्रेकिंग, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी-20 मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचौं की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। धर्मशाला में खेले गए मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में श्रीलंका ने पहली पारी में 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए।
श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलका ने पहले विकेट के लिए निसानका के साथ मिलकर 71 रन की साझेदारी की। श्रीलंका की तरफ से पथुम निसंका (75) ने सबसे अधिक रन बनाए जबकि कप्तान दशुन शनाका ने आखिरी के ओवरों मे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 47 रन बनाए। भारत की तरफ से पाँचों गेंदबाजों में एक-एक विकेट लिए ।भारत की टीम की तरफ से भुवी, बुमराह, हर्षल, चहल व जडेजा को एक-एक विकेट हासिल हुई।
इसके बाद श्रीलंका के 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ख़राब रही। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 44 गेंद पर 74 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा ने तूफानी पारी खेली।