नाहन। हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिमाचल रीजनल एलाइंस पार्टी सभी 68 सीटों पर अपने प्रत्याशी उताकर चुनाव लड़ेगी।
वीरवार को हिमाचल रीजनल एलाइंस पार्टी के महासचिव सुभाष शर्मा ने साफ कर दिया है कि हिमाचल प्रदेश के हितों को ध्यान में रखते हुए इस बार रीजनल एलाइंस सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहा है। एलाइंस की तरफ से 80 प्रतिशत टिकट 35 वर्ष से कम आयु के युवाओं को और शेष सेवानिवृत कर्मचारियों को दिए जाएंगे।
सुभाष शर्मा ने कहा कि इस बार यदि उनकी सरकार बनती है तो ओल्ड पेंशन को लेकर भी एक नीति के तहत कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल रीजनल एलाइंस में दिल्ली की कोई भूमिका नहीं होगी और पार्टी खुद अपना मुख्यमंत्री चुनेगी। इसके अतिरिक्त बेरोजगारों और युवाओं को टिकट आबंटन में प्राथमिकता दी जाएगी।