हिमाचल ब्रेकिंग, सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले हुए बस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। शनिवार सुबह लगभग 10 बजे के आसपास सोलन से चायल जा रही निजी बस साधुपुल के समीप हादसे का शिकार हो गई। हादसे के समय निजी बस में 7 लोग सवार थे। बस हादसे में घायल हुए लोगों को कंडाघाट के अस्पताल में पहुंचाया गया है।
जानकारी अनुसार सोलन से चायल जा रही निजी बस जब साधुपुल के पास पहुंची तो अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने के बाद बस अश्वनी खड्ड में जा गिरी। बस के खड्ड में गिरते ही अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग सहायता के लिए बस के पास पहुंचे। लोगों ने तुरंत घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भेज दिया। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई और 4 घायल हैं। गंभीर घायलों को आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है।
हादसे में मारे गए दो लोगों में बस का चालक भी शमिल है। मृतकों की पहचान बस चालक अनीश कुमार (28) निवासी गांव रूढ़ा साधुपुल, लक्ष्मी प्रसाद (50) निवासी सिरीनगर कंडाघाट, कुनाल शर्मा (30) के तौर पर हुई है। बस हादसे में घायल हुए लोगों में रीना देवी, बस कंडक्टर संदीप कुमार, रामशंकर और गुलाब सिंह शामिल हैं। हादसा किस वजह से हुआ है, पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।