हिमाचल ब्रेकिंग, रंगस (हमीरपुर)। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुए दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल के तहत रंगस के नजदीक न्याटी गांव में मकान गिरने से मलबे की चपेट में आने से मां-बेटे की जान चली गई। यह दुखद हादसा रविवार देर रात करीब 11 बजे के आसपास हुआ है। इस हादसे के दौरान एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। घायल का हमीरपुर के अस्पताल में उपचार किया गया है।
जानकारी अनुसार रंगस के नजदीक न्याटी गांव में रविवार रात को दो मंजिला स्लेटपोश मकान का एक हिस्सा अचानक जमींदोज हो गया। मकान के एक कमरे में हादसे वाले समय परिवार सो रहा था। मकान गिरने के बाद परिवार के तीन सदस्य मलबे की चपेट में आए गए। हादसे के बाद लोगों ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला तो दो लोगों मां-बेटे की मौत हो चुकी थी और एक व्यक्ति घायल हुआ था। घायल को इलाज के हमीरपुर अस्पताल भेज दिया गया।
हादसे में घायल व्यक्ति वीरेंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बेटे के साथ कमरे में सो रहे थे, तो रात को अचानक कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने बेटे और पत्नी को साथ लेकर कमरे से बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन उनके बेटे और पत्नी पर घर की दीवार गिर गिई और दोनों मलबे की चपेट में आ गए।
इस हादसे के बारे में पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर रात के समय ही घटनास्थल का दौरा कर जांच की थी। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल हुआ है। मामले की छाबनीन की जा रही है। हादसे का शिकार हुए लोगों में महिला की उम्र 35 और उनके बेटे की उम्र 9 साल बताई जा रही है।