कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां सोमवार सुबह न्यूली-शैंशर सड़क पर एक निजी बस गहरी खाई में गिरने से बच गई। बस में छह यात्री सवार थे।
जानकारी अनुसार शैंशर से एक निजी बस सुबह सात बजे आ रही थी। जब बस न्यूली से लगभग तीन किलोमीटर दूर पहुंची तो एक अन्य वाहन को रास्ता देते समय कच्ची मिट्टी में धंस गई। गनीमत यह रही कि बस कच्ची मिट्टी में धंसने के बाद पलटी नहीं। सड़क के साथ डंगा होने के कारण बस पलटने से बच गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश अधिकतर हिस्सों में सोमवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।