नई दिल्ली। पहले कोरोना और अब ब्रिटेन में पनपा कोरोना का नया स्ट्रेन चिंता का सबब बनता जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को भांपते हुए 31 जनवरी 2021 तक लाॅकडाउन प्रतिबंधों को बढ़ाया है। हालांकि जो गतिविधियां पहले से चल रही हैं उन्हें वैसे ही चलने दिया जाएगा।
राज्य में उद्धव ठाकरे की नेतृत्व में चलने वाली सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लाॅकडाउन के प्रतिबंधों में विस्तार कर दिया है। यहां कोरोना के तीन हजार 18 केस नए मिले हैं। इसके साथ ही अब संक्रमितों का आंकड़ा 19,25,066 हो गया है।
महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी किए गए एक परिपत्र में कहा गया है यहां कोरोना के नए स्ट्रेन के फैलने का खतरा है। परिपत्र में कहा गया है कि जिन गतिविधियों को चलाने की अनुमति पहले से है, उन्हें वैसे ही चलने दिया जाएगा। सरकार ने पिछले कुछ दिनों में लाॅकडाउन के कई प्रतिबंधों को कम कर दिया है, लेकिन अब भी सभी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
25 दिसंबर को यहां ब्रिटेन से तीन यात्री पहुंचे हैं जो कोरोना की चपेट में हैं। माना जा रहा है कि उनमें कोरोना का नया स्ट्रेन हो सकता है। भारत में अब-तक 20 लोग कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं।
दिल्ली में नए स्ट्रेन के मामले सबसे ज्यादाः-
दिल्ली में नए स्ट्रेन के मामले आठ हैं जो कि सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा बंगलूरू में संक्रमितों की संख्या सात है। कोलकाता और पुणे में एक-एक मामला, सीसीएमबी हैदराबाद में दो मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक अन्य मामला भी दिल्ली का ही है।