26.4 C
New York
Saturday, September 14, 2024

कोरोना महामारी के बीच अच्छी खबर – भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू

 

नई दिल्ली । कोरोना महामारी के बीच नए साल पर अच्छी खबर आई है।  भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। भारत सरकार ने कहा है कि पूरे भारत में दो जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में इसका फैसला किया गया। बता दें कि असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात में कोविड-19 टीकाकरण (वैक्सीनेशन) के लिए दो दिन का ड्राई रन पिछले दिनों सफलता के साथ पूरा किया गया था। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले, गुजरात में राजकोट और गांधीनगर जिलों, पंजाब में लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर और असम के सोनितपुर और नलबाड़ी जिलों में 28 और 29 दिसंबर को दो दिवसीय ऐंड-टु-ऐंड ड्राई रन चलाया गया था। चार राज्यों में कोरोना के वैक्सीनेशन की तैयारियों का कामयाब ट्रायल कराने के बाद केंद्र सरकार ने अब पूरे देश में ड्राई रन कराने का फैसला लिया है। दो जनवरी को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एक साथ ड्राई रन कराया जाएगा। इसके लिए राजधानियों में तीन पॉइंट तय किए जाएंगे। राज्यों को यह छूट रहेगी कि वे इस प्रोसेस में दूरदराज के उन जिलों को शामिल कर सकते हैं जहां वैक्सीन पहुंचाने में मुश्किल आ सकती है।

ड्राई रन होता क्या है
वैक्सीनेशन का काम बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सके इसके लिए ड्राई रन में उस प्रक्रिया की प्रैक्टिस की जाती है। इसमें वैक्सीनेशन प्रक्रिया के विभिन्न कामों के लिए टीमों का गठन, डमी लाभार्थी का डेटा अपलोड करना, सेशन साइट बनाना, वैक्सीन आवंटन, टीकाकारों और लाभार्थियों को टीकाकरण की जानकारी प्रदान करना आदि शामिल रहता है। ड्राई रन में कुछ चुने गए लाभार्थियों को शामिल किया जाता, लेकिन उन्हें वास्तविक टीका (वैक्सीन) नहीं बल्कि, डमी टीका दिया जाता।

अस्पताल में कोरोना मरीज के साथ नर्स ने किया सेक्स, स्क्रीनशॉट हुए वायरल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles