मुरादाबाद। यहा के नारी उत्थान केंद्र में एक पति को लेकर दो पत्नियों के बीच समझौते को लेकर अनौखा मामला सामने आया है। समझौते के मुताबिक अब पति को एक हफ्ते पहले वाली के साथ और दूसरे हफ्ते दूसरी पत्नी के साथ रहना होगा। उसी के हिमाब से वह पति से पैसे लेंगी। याानी दिन के साथ ही पति की आमदनी को भी बांट दिया गया है। अब पति जो भी पैसा कमाकर लाएगा उसे पहली पत्नी को देगा, वहीं घर का खर्च चलाएगा। इसी के साथ दूसरी पत्नी को जरूरत के हिसाब से पैसा देने की बात कही गई है। इस समझौते को तीनों की सहमति से किया गया है।
क्या है सारा मामला
जानकारी के अनुसार यह मामला मझोला थाना क्षेत्र के मंगूपुरा गांव का है। जहां के युवक की पहली शादी 2009 में हुई थी। पहली पत्नी से उसके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिन बाद युवक के प्रेम संबंध पड़ोस में ही रहने वाली एक शादीशुदा महिला से हो गए। इसके बाद वह महिला साढ़े चार लाख रुपए लेकर पति के घर से प्रेमी युवक के साथ फरार हो गई।
फिर की शादी
दोनों ने पहले से शादीशुदा होते हुए भी कोर्ट में दूसरी शादी कर ली। इसके बाद युवक पहली पत्नी को समझा-बुझाकर दूसरी पत्नी को घर ले आया। इसका कुछ दिन पहले ही पहली पत्नी ने विरोध कर दिया, जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया। दोनों पत्नियों ने अपना हक जताते हुए एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने मामले को नारी उत्थान केंद्र काे सौंप दिया।
लॉकडाउन में की दोस्ती, घुमाने के बहाने होटल में ले जाकर किया रेप, आरोपी फरार