-8.1 C
New York
Sunday, December 22, 2024

गर्लफ्रेंड ऐसे ही नहीं मिलती , अकेले हैं तो ये सब जानना जरूरी

अगर आप अपनी अकेली दूनिया से परेशान हैं और कोई गर्लफ्रेंड नहीं मिल रही तो हम कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिनसे आप गर्लफ्रेंड के बहुत करीब हो सकते हैं। आईए जाने कुछ टिप्स।

अगर आपको गर्लफ्रेंड बनानी है तो सबसे पहले  आपको उसकी नजर में अच्छे बनकर उसका दिल जीतना होगा।

रोज नहाएं और अच्छे कपडे पहने।

 एक अच्छी बॉडी बनाएं (जिम जाना शुरू करें और हाँ इंस्टा, व्हाट्सप्प और स्नैपचैट पर स्टोरी डालना मत भूलिएगा)

सरकारी जॉब की तैयारी कर लें तुरंत (प्राइवेट जॉब वाले तो पहले भी कुंवारे थे आगे भी रहेंगें) शायद कुछ को लगता है ।

लड़की को हफ्ते में तीन दिन शॉपिंग, पांच दिन मूवी और सात दिन डिनर के लिए बाहर ले जाएं (देखते हैं कैसे इम्प्रेस नहीं होती)।

तारीफें करने की ट्रेनिंग आज से ही शुरू कर दें (वो गलत भी तो भी सही , वो जो करें, उसमें वाह वाह करना ना भूलें)।

शादी के झूठे सपने दिखाएं (इस बात से तो वो आपको बहुत सच्चा मानने लगेंगी और 10 दिनके रिलेशन में ही आपको अपना पति मान बैठेंगी)

दिमागी कसरत के लिए तैयार रहें (वो कभी सीधी बात नहीं करती, कुछ भी कहना तो उसे उसे घुमा फिरा के कहती हैं)

अच्छे बनने की एक्टिंग करें (शराब, सिगरेट मस्ती नहीं नहीं तोबा-तोबा नाम भी नहीं सुना)।

अपने दोस्तों को भूल जाएं (वो क्या है ना pubG और आपके मी टाइम और दोस्तों के साथ हैंगऑउट करने से उसे दिक़्क़्त होगी कि तुम उसे टाइम नहीं देते)

हाँ तो भई अगर आप ये सब काम सीख गए तो समझिए लड़की इम्प्रेस! ये तरिके आजमाएं और सुंदर, संस्कारी कन्या पटाएं आई मिन पाएं ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles