धर्मशाला। धर्मशाल से पठानकोट जा रही एचआरटीसी की बस 35 मील के नजदीक खाई में गिर गई। यह हादसा कार चालक को बचाने के चक्कर में हुआ। इस हादसे में 5 लोगों को हल्की चोटें आई है और एक गंभीर घायल को मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया है। जिस समय हादसा हुआ, उस समय बस में लगभग 27 यात्री सवार थे।
हादसे के समय बस में सरकारी कर्मचारी व टीचर थे सवार
एचआरटीसी की बस एचपी 68 – 6386 सोमवार सुबह के समय हादसे का शिकार हुई। हादसे में समय बस में सरकारी कर्मचारी व शिक्षक सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सवारियों को बस से बाहर निकाला गया। इस बस हादसे में घायल 5 लोगों को शाहपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में बस के चालक को भी चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक को पास देते वक्त अचानक से ओवरटेक करती हुए कार चालक को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। चालक ने बस को पेड़ से टकराने की कोशिश की, लेकिन बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी।
शिमला में निजी बस पुल से टकराई, सभी यात्री सुरक्षित
जिला शिमला में सोमवार सुबह निजी बस हादसे का शिकार हो गई। खड़ापत्थर और कोटखाई के बीच (निहारी पूल) में रोहड़ू से शिमला जा रही बस पुल पर लगी रेलिंग से जा टकराई। बस रेलिंग से टकराने के बाद पुल पर ही रुक गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। उस समय बस में 40 यात्री सवार थे। हादसे में सिर्फ बसे को नुकसान पहुंचा है, सभी यात्री सुरक्षित हैं।