केपी पांजला
हिमाचल में इन दिनोें पंचायत चुनाव को लेकर गांवों से शहरों तक पूरा माहौल गरमाया हुआ है। दुकानों से लेकर घरों तक रंग-बिरंगे पोस्टर छाए हुए हैं। चुनावी रंगत पर इस बार लोहड़ी का त्योहार चुनाव में उतरे उम्मीदवारों पर भारी पड. रहा है। इस बार त्योहार की खास बात यह है कि पंचायत चुनाव अगले 3 दिन बाद हैं। बता दें कि हिमाचल में जिला परिषद, ब्लॉक समिति और पंचायत चुनाव 17, 19 और 21 जनवरी को हैं। ऐसे में पिछले कुछ समय से अपनी पहचान खो रहा लोहडी त्योहार इस बार युवाओं से लेकर बुजुर्गों में जोश भर रहा है। अपने बैंड बाजों के साथ युवाओं और बुजुर्गों को लोगों के घरों में लोहड़ी मांगते देखा जा रहा है। हिमाचल में रिवाज के अनुसार लोहडी गाने वालों को लोग दान में अनाज और कुछ पैसे दान करते हैं। ऐसे में चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों से लोहडी गाने वाले काफी उम्मीद लगा रहे हैं। उम्मीदवारों को भी शर्माकर 100 से 500 रुपए देने पड. रहे हैं।
शराबियों की मौज
चुनाव के समय आए इस त्योहार में शराबियों की मौज हो गई है। उम्मीदवारों के घर में उनकी काफी सेवा हो रही है। जो कभी बाजे बजकर रात को उठते नहीं थे, वह इस बार इंतजार करते नजर आ रहे हैं। कुछ जगहाें पर घर में शराब आदि भी उन्हें मेहमान के ताैर पर पराेसी जा रही है।
दिवाली का बना माहौल
काफी समय बाद ऐसा होगा तब चुनाव और त्योहार एक साथ है। ऐसे में लाहडी. का क्रेज दोगुना हो गया है। मोबाइल के साथ चिपकने वाले बच्चे भी लोहडी. को लेकर उत्साह में नजर आ रहे हैं।
हर जिले में अपना-अपना रिवाज
हिमाचल में लोहडी. सभी 12 जिलों में लोग अपने अपने रिवाज से मनाते हैं। लेकिन इस बार चुनाव के चलते लोहडी. का त्योहार खास बन गया है। कुछ जगहों पर लोग दोपहर 3 बजे के बाद ही लोहडी. मांगते नजर आ रहे हैं। बता दें कि कांगडा. में लोहडी. के अगले दिन लोग अपने घर स्वादिष्ट खाना भी बनाते हैं और दूसरे लोगों को खाने पर मेहमान बनाते हैं।