भड़ोली(ज्वालामुखी)। हिमाचल नगर निगम चुनाव के लिए पार्टियों ने कवायद तेज कर दी है। लुभाभने वादे कर लोगों को रिझाने का दौर शुरू हो गया है। पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। मतदान सात अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना और फिर नतीजे भी आ जाएंगे।
उम्मीदवारों ने वोटरों को लुभाने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। डोर-टू-डोर प्रचार का सिलसिला भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को नगर निगम पालमपुर में वार्ड नंबर-9 चौकी भाजपा की उम्मीदवार मीनू देवी ने डोर-टू-डोर प्रचार में ताकत झोंकी।
इस दौरान अधवाणी-घलौड़ा वार्ड नंबर-14 की ब्लॉक समिति सदस्य आरती राणा भाजपा उम्मीदवार मीनू राणा के प्रचार में उतरीं। आरती राणा ने लोगों से मीनू के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मीनू राणा ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।