22.6 C
New York
Friday, September 20, 2024

नादौन-हमीरपुर एनएच पर दो साल पुराना गड्ढा बना मुसीबत, आए दिन हो रहे हादसे

हिमाचल ब्रेकिंग,नादौन। बस अड्डे के समीप नादौन-हमीरपुर एनएच पर पड़े गड्ढे के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन समस्‍या सुलझाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। स्‍थानीय दुकानदार व वाहन चालक कई बार इस समस्‍या को प्रशासन व विभाग के समक्ष उठा चुके हैं, लेकिन हालात अभी नहीं सुधरे हैं। प्रशासन व विभाग की ढीली कार्यप्रणाली के कारण दुकानदारों में काफी रोष है।

दो साल से पड़ा है गड्ढा
स्‍थानीय दुकानदारों की मानें तो यह गड्ढा लगभग दो साल से है। दो साल में न जाने कितने हादसे गड्ढे की वजह से हो चुके हैं। लेकिन कोई भी इस समस्‍या को सुलझाने के लिए आगे नहीं आता है। जानकारी के अनुसार यहां एनएच निर्माण के दौरान पेड़ काटा गया था। सड़क निर्माण के दौरान पेड़ तो काट दिया गया लेकिन उसका कुछ हिस्‍सा अभी भी यहां मौजूद है। जिस कारण यहां सड़क का कुछ हिस्‍सा पक्‍का नहीं किया जा सका और बड़ा गड्ढा पड़ गया है।

रात के समय ज्‍यादा समस्‍या
इस जगह पर सबसे ज्‍यादा समस्‍या रात को झेलनी पड़ती है। रात के समय वाहन चलाते समय व पैदल चलते समय यह गड्ढा दिखाई नहीं देता है। जिस कारण पैदल चल रहा व्‍यक्ति गड्ढे में गिर जाता है। यहां कई लोगों को चोट लग चुकी है और कई वाहन गड्ढे् के कारण हादसों का शिकार हो चुके हैं।

दुकानदारों का सवाल, कब सुलझेगी समस्‍या
स्‍थानीय दुकानदारों में वालिया मेडिकल स्‍टोर से मदन वालिया व अन्‍य का कहना है कि कई बार इस समस्‍या को उठा चुके हैं, लेकिन समस्‍या नहीं सुलझी है। नगर पंचायत से बात करने जाते हैं तो उनका कहना होता है कि यह मामला एनएच अथॉरिटी के अधीन आता है और वे ही इसे सुलझाएंगे। जब एनएच अधिकारियों से बात की जाती है तो वे स्‍थानीय प्रशासन का मसला कहकर अपना पल्‍ला झाड़ लेते हैं। ऐसे में इस समस्‍या का दो साल से कोई समाधान नहीं निकला है। दुकानदारों ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि इस समस्‍या का जल्‍द से जल्‍द समाधान किया जाए ताकि लोग दुर्घटनाओं का शिकार होने से बच सकें।

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की मालामाल बनाने वाली चार स्कीमें, निवेश कर बरसेगा मुनाफा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles