9.2 C
New York
Friday, October 18, 2024

लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद करने वाले सोनू सूद को महाशिवरात्रि पर ट्वीट करना पड़ा भारी, शिवभक्‍त हुए खफा

नई दिल्‍ली। लॉकडाउन में मसीहा बनकर लोगों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद फिर से विवादों में घिर गए हैं। वह अपने एक ट्वीट की वजह से काफी ट्रोल हो रहे हैं। शिवरात्रि के दिन लोगों ने उनकी बुरी तरह से क्‍लास लगाई। दरअसल उनका एक ट्वीट काफी चर्चा में है। इस ट्वीट में उन्‍होंने शिवरात्रि पर भगवान शिव का फोटो फारवर्ड करने की बजाय गरीब लोगों की मदद करने की सलाह दी है। इस ट्वीट की वजह से सोनू को यूजर्स से बुरा भला सुनना पड़ा।

अब हम आपको बताते हैं कि सोनू सूद के ट्वीट पर लोगों ने किस तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि #WhoTheHellAreUSonuSood, वहीं एक यूजर ने लिखा है कि सोनू सूद के इस ट्वीट से शिवभक्‍त नाराज हो गए हैं। एक अन्‍य यूजर ने लिखा है कि अगर आप इंसानियत की बात कर रहे हैं तो इंसानियत का कोई भी धर्म नहीं होता। यूजर ने लिखा है कि आप शिवरात्रि पर ज्ञान का भंडार खोल रहे हैं लेकिन ईद और क्रिसमस पर कोई कुछ नहीं कहता। एक ने लिखा है कि हमारे पैसे भी आप ही लोगों की फिल्‍मों की टिकट खरीदने में बर्बाद होते हैं।

एक पोस्‍ट में यूजर ने लिखा कि सर आपके कहने पर नौ नंबर स्थित मोहल्‍ला में किराये के मकान में रहने वाले दृष्टिहीन दंपति को दो माह का राशन, दुकान में उनका बकाया राशि का भुगतान का सेवा कार्य कर शिवरात्रि पर्व मनाया।

बता दें कि कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने जरूरतमंद लोगों की मदद की थी। तब से आज तक वह लगातार लोगों की मदद करते आ रहे हैं। लोगों की मदद के लिए उन्‍होंने सोशल मीडिया का सहारा भी लिया। इसके जरिये ही लोग उन्‍हें अपनी परेशानी बताते हैं।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles