5.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

एयर इंडिया की महिला पायलट आज सबसे लंबी उड़ान भरकर रचेंगी इतिहास

नई दिल्ली
एयर इंडिया की महिला पायलटों की एक टीम आज दुनिया के सबसे लंबे एयर रूट पर उड़ान भरकर इतिहास रचने वाली है। महिला पायलटों की यह टीम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरकर नॉर्थ पोल से होते हुए 9 जनवरी को बेंगलुरु पहुंचने वाली हैं। इस दौरान ये महिला पायलट करीब 16,000 किलोमीटर का उड़ान भरेंगी।
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया,  इस बार एयर इंडिया ने सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरू तक नॉर्थ पोल रूट से होकर यात्रा की जिम्मेदारी एक महिला कैप्टन को दी है।’

एयर इंडिया की कैप्टन जोया अग्रवाल इस फ्लाइट को नियंत्रित करेंगी। उनकी टीम 9 जनवरी को इतिहास रचने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। कैप्टन जोया ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘दुनिया में ज्यादातर लोग नॉर्थ पोल को नहीं देखे होंगे, यहां तक कि अपनी पूरी जिंदी में इसके नक्शे को भी नहीं देखा होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और हमारे फ्लैग कैरियर ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उससे मैं बहुत ही खुशी महसूस कर रही हूं। बोइंग 777 की सैन फ्रांसिस्को-बेंगलुरु उड़ान के उद्घाटन को कमांड करना एक स्वर्णिम अवसर है। यह नॉर्थ पोल से होकर उड़ान का दुनिया के सबसे लंबे रूट में से एक है।’

कैप्टन जोया ने आगे कहा, ‘मुझे इस बात का बहुत ही गर्व है कि मेरे पास अनुभवी महिलाओं की टीम है जिसमें कैप्टन थनमाइ पपागरी, अखांक्षा सोनावने और कैप्टन शिवानी मनहस शामिल हैं। दुनिया में ऐसा पहली बार होगा जब नॉर्थ पोल के ऊपर से ऐसी उड़ान होगी जिसमें सभी पायलट महिलाएं होंगी। यह अपनी तरह का एक इतिहास रचेगा। यह असल में किसी भी प्रफेशनल पायलट के सपने के सच होने जैसा है।’

एविएशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक नॉर्थ पोल के ऊपर से उड़ान भरना बहुत ही टेक्निकल है और इसमें कौशल व अनुभव की जरूरत होती है। कैप्टन जोया ने कहा, ‘यह महसूस करना रोमांचकारी होगा कि आप नॉर्थ पोल के ऊपर से उड़ान भर रहे हैं जहां कंपास 180 डिग्री घूम जाता है…यह वाकई बहुत ही लुभावना है।’

जोया अग्रवाल एयर इंडिया की सबसे कम उम्र में बोइंग-777 को उड़ाने वाली महिला पायलट हैं। 2013 में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने बताया, ‘मैं दुनिया में बोइंग-777 की सबसे कम उम्र की महिला कमांडर हूं। महिलाओं को खुद में यकीन करना चाहिए भले ही उनके ऊपर समाज का किसी भी तरह का दबाव हो। उन्हें किसी भी काम को नामुमकिन नहीं समझना चाहिए।’

अब उनके नाम एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है। कैप्टन जोया एयर इंडिया की पहली महिला कमांडर बनने जा रही हैं जो नॉर्थ पोल के ऊपर से उड़ान को कमांड किया हो। हालांकि, एयर इंडिया के पायल पहले भी नॉर्थ पोल रूट से उड़ान भर चुके हैं लेकिन यह पहली बार होगा कि उत्तरी ध्रुव के ऊपर से सिर्फ महिला पायलटों की टीम उड़ान भरने वाली है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles