नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने नए साल की शुरुआत में अपने ग्राहकों के लिए नया Offer लेकर आया है। जियो ने कहा है कि एक जनवरी 2021 से सभी नेटवर्क पर वाॅयस काॅल की सुविधा फ्री में दी जा रही है। साल के आखिरी दिन जियो कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए यह घोषणा की है।
इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि जियो के ग्राहकों को वाॅयस काॅल के लिए कोई कीमत नहीं चुकानी होगी। इससे पहले कंपनी आईयूसी ग्राहकों से वसूल करती आ रही थी। जियो की इस घोषणा के बाद शेयर बाजार में भी काफी असर दिखा है। बाजार में जियो के प्रतिद्वंदी Bharti Airtle के शेयर 2% नीचे चले गए।
इसके साथ ही जियो ने अपने बेस्ट प्री-पेड प्लानों को जिक्र भी किया हैं। इनमें 129 रुपये, 149 रुपये, 199 रुपये और 555 रुपये के प्लान शामिल हैं। इन प्लानों की वैधता की बात करें तो 129 रुपये के प्लान की 28 दिन, 149 की 24 दिन, 199 की 28 दिन और 555 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिन है।
किस प्लान में ग्राहकों को क्या फायदा
प्लान काॅलिंग डाटा
129 रुपये अनलिमिटेड 2 जीबी
149 रुपये अनलिमिटेड 1 जीबी
199 रुपये अनलिमिटेड 1.5 जीबी
555 रुपये अनलिमिटेड 1.5 जीबी
दूसरी कंपनियां नहीं लेतीं IUC
बीते साल 31 दिसंबर से जियो ने इंटर कनेक्टेड चार्ज (IUC) लागू किया। जियो देश की इकलौती कंपनी है जिसने आईयूसी लागू किया है। एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल के सभी प्लानों के साथ आप सभी नेटवर्क पर काॅलिंग की सुविधा ले सकते हैं, लेकिन जियो के प्लान में ऐसा नहीं था। जियो ने आईयूसी खत्म करने का फैसला लिया है।