शिमला। बैंक में काम करवाने वाले लोगों को अब परेशान नहीं होना होना पड़ेगा। क्योंकि बैंक में कामकाज की टाइमिंग अब बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश में सभी बैंक अब पहले की तरह 5 बजे बंद होंगे। आप बैंक में अपना काम शाम 4 बजे तक करवा सकते हैं। बैंकों में पब्ल्कि डीलिंग अब 4 बजे तक होगी। सोमवार को राजस्तरीय बैंकर्स समिति ने नए निर्देश जारी कर दिए हैं।
हिमाचल की राजस्तरीय बैंकर्स समिति ने वित्त विभाग और सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करने के बाद यह नए निर्देश जारी किए हैं। बैंकों में कामकाज के दौरान कोरोना से संबंधित एसओपी का पूरी तरह से पालन करना होगा। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगजन स्टाफ और वायरल से प्रभावित स्टाफ को लेकर बैंक प्रबंधन अपने स्तर पर फैसला लेंगे।
पहले शाम 4 बजे तक खुल रहे थे बैंक
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू से पहले ही बैंकों ने 26 अप्रैलन को बैंकों में कामकाज की समयसारिणी में बदलाव कर दिया था। इससे पहले बैंकों में पब्लिक डीलिंग का समय 2 बजे तक था और शाम 4 बजे बैंक बंद हो रहे थे। अब हिमाचल प्रदेश के बैंकों में फिर से पुरानी व्यवस्था बहाल हो गई है।