-7 C
New York
Sunday, December 22, 2024

मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा: 54 यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, 42 शव निकाले

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी में 54 यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गई। दर्दनाक हादसे के बाद नहर से 42 शव निकाले जा चुके हैं। हादसे के बाद बस का चालक तैरकर बच निकला। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण व अन्य लोग बस में फंसे लोगों की मदद में जुट गए। एसडीआरएफ और गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जिस नहर में बस गिरी है, उसकी गहराई 20 से 22 फीट बताई जा रही है।

मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा
दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान सरकार की तरफ से किया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दर्दनाक हादसे को देखते हुए गृह प्रवेश कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।

क्षमता से ज्‍यादा थी सवारियां
जिस समय यह हादसा हुआ, बस सीधी से सतना जा रही थी। साइड लेने के दौरान वह पुलिया से सीधे नहर में जा गिरी। पुलिस के मुताबिक, बस की क्षमता 32 सवारियों की थी, लेकिन इसमें 54 यात्री भर लिए गए थे। सीधी मार्ग पर छुहिया घाटी से होकर बस को सतना जाना था, लेकिन यहां जाम की वजह से ड्राइवर ने रूट बदल दिया। वह नहर के किनारे से बस ले जा रहा था। यह रास्ता काफी संकरा था और इसी दौरान ड्राइवर ने संतुलन खो दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles