18.6 C
New York
Tuesday, September 17, 2024

शाहपुर के पांच युवाओं को दिल से सलाम, कोरोना मृतकों का करेंगे अंतिम संस्‍कार

हिमाचल ब्रेकिंग, शाहपुर। कोरोना महामारी के दौर में हर कोई संकट के दौर से गुजर रहा है। लोगों में डर इतना है कि जीवन के इस अंतिम पड़ाव में अपने भी अपनों का साथ छोड़ रहे हैं। ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं कि कोरोना वारयस से हुई मौत के बाद कई परिजन अस्पताल में ही शव को छोड़कर जा रहे हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर से 5 युवा मानवता की सेवा को आगे आए हैं। शाहपुर के पांच युवाओं ने कोरोना से मृतकों के अंतिम संस्‍कार के लिए इच्‍छा जताई है।

एसडीएम और नगर पंचायत से मांगी अनुमति
शाहपुर के पांच युवाओं अभिषेक माथुर, अरुण कौशल, नवीन कुमार, अभिषेक चौधरी व कावेश चौहान ने शाहपुर के एसडीएम व नगर पंचायत को पत्र देर अंतिम संस्‍कार के लिए अनुमति मांगी है। हरनेरा के रहने वाले समाजसेवक अरुण कौशल का कहना है कि कोरोना महामारी के समय हर कोई अपनी जान बचाने की सोच रहा है। डर के कारण अपने परिवार के लोग भी अपनों से दूर हो रहे हैं। यह समय मिलकर मुसीबत से लड़ने का है। लोगों को जागरूक होकर संकट की इस घड़ी में एक-दूसरे का साथ देना चाहिए।

दूसरे लोगों को भी लेनी चाहिए सीख
शाहपुर नगर पंचायत की चेयरमैन ऊषा चौहान का कहना है कि शाहपुर के इन युवाओं ने समाज के लिए बेहतर मिसाल पेश की है। कोरोना वायरस से डरने की बजाय समाज के लोगों को युुवाओं से सीख लेनी चाहिए। समाजसेवा के लिए कदम बढ़ाने वाले इन युवाओं का नगर पंचायत की तरफ से पूरा सहयोग व हरसंभव मदद की जाएगी।

युवाओं से लिया जाएगा सहयोग: एसडीएम
शाहपुर के एसडीएम डॉ. मुरारी लाल का कहना है कि समाजसेवा के लिए आगे आने वाले इन युवाओं का सहयोग लिया जाएगा। यह संकट का समय है। इस समय सभी को एक-दूसरे की मदद करने की जरूरत है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles