शिमला । शिमला की 33 वर्षीय रूबीना दिलैक बिग बॉस में छाने के बाद अब फाइनल में पहुंच गई है। इसके लिए वोटिंग भी शुरू हो गई है। रूबीना के चाहने वाले उस लिंक पर जाकर रूबीना को वोट देकर सपोर्ट कर सकते हैं। बता दें कि शिमला के चौपाल की रहने वाली छोटे पर्दे की बड़ी अदाकारा रूबीना दिलैक ने बिग बॉस के इस सीजन में काफी सुर्खियां बटौरी हैं। खास बात है कि बिग बॉस में उनके पति अभिनव भी हिस्सा रहे हैं।
शो में रूबीना का प्रतिभागियों की मास्टर ट्रेनर का रोल काफी सराहा गया। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए देश के साथ-साथ विदेश के प्रशंसक भी उनके स्पोर्ट में उतर आए हैं। उनको दर्शकों व प्रशंसकों का खूब प्यार मिल रहा है। अपनी प्रतिभा के बल पर वे शो में बेहतरीन जगह बना पाई हैं। गोपाल दिलैक का कहना है कि उनकी बेटी ने परिवार का नाम रोशन किया है। बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं।
रूबीना दिलैक का नाम छोटे पर्दे की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में आता है। उन्होंने छोटी बहु धारावाहिक से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इस किरदार से उनको काफी प्रसिद्धि मिली थी।
मिस शिमला रह चुकीं हैं रूबीना
सालों पहले रूबीना ने चंडीगढ़ के एक स्कूल में ऑडिशन दिया था और इस ऑडिशन ने उनकी Life पूरी तरह बदल दी थी। यह जीटीवी के फेमस शो छोटी बहु का ऑडिशन था। ऑडिशन में सफल होने के बाद रुबीना को लीड एक्ट्रेस चुना गया था। इस सीरियल की बदौलत रुबीना घर-घर में मशहूर हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रुबीना साल-2006 में मिस शिमला का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने चंडीगढ़ में आयोजित मिस नार्थ इंडिया का खिताब भी जीता था। वह सास बिना ससुराल, पुर्नविवाह और जीनी और जूजू जैसे धारावाहिक में नजर आई थीं।
हर हफ्ते के मिल रहे पांच लाख
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन में रुबीना दिलैक शो में सबसे ज्यादा फीस ले रही हैं. वह प्रति हफ्ते के हिसाब से 5 लाख रुपए की फीस ले रही हैं
इस पर करें वोटिंग
https://voting.voot.com/vote/ec324230-02f2-11eb-bf8c-d128fef771cc?token=eyJhbGciOiJIUzI1NiIsInR5cCI6IkpXVCJ9.eyJVSUQiOiI3NzhjMTRjZjk3ZWE0Y2M2ODExNGE4OWQ4MjBmMWRjMCIsInVzZXJOYW1lIjoiZ29wYWwiLCJsb2dpblByb3ZpZGVyIjoiR29vZ2xlIiwiZ2VuZGVyIjoiTSIsImFnZSI6IjI1LTA0LTE5NjIiLCJuYW1lIjoiZ29wYWwiLCJlbWFpbCI6ImdvcGFsMjVkaWxhaWs2MUBnbWFpbC5jb20iLCJVRElEIjoiNzc4YzE0Y2Y5N2VhNGNjNjgxMTRhODlkODIwZjFkYzAiLCJzZXgiOiJNIiwiZXh0cmFEYXRhIjoidm9vdCIsImlhdCI6MTYwODEzMjY5NX0.zLaMjWlGMN-ZgqO54GShQSg1pOQCK3ghozIMMnBW_QU&uid=778c14cf97ea4cc68114a89d820f1dc0&platform=web