हिमाचल ब्रेकिंग, मंडी। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने हिमाचली रीति-रिवाज के साथ मंडी जिले में आदित्य धर के साथ शादी रचाई। यामी गौतम ने मंडी जिला के गोहर में स्थित अपने फार्म हाउस में उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म के निर्देशक आदित्य धर के साथ सात फेरे लिए हैं। यह शादी गुपचुप तरीके से हुई है। यामी ने अपनी शादी की जानकारी व फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
यामी गौतम ने फोटो के साथ शादी की जानकारी जैसे ही ट्विटर पर शेयर की। सोशल मीडिया पर शादी की बधाइयां देने का तांता लग गया। यामी के पति आदित्य धर ने भी अपने एकाउंट से शादी की फोटो शेयर की है। यामी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटो के साथ लिखा है कि अपने परिवारों के आशीर्वाद से एक निजी कार्यक्रम में शादी कर ली है। निजता के लिए हमारी शादी में सिर्फ करीबी परिजन ही उपस्थित रहे हैं। अब हम प्यार और दोस्ती के सफर पर चल पड़े हैं, हमें आपकी दुआओं और शुभकामनाओं की दरकार है। आपके- यामी और आदित्य।
शादी में कोविड प्रोटोकॉल का रखा पूरा ध्यान
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम मूल रूप से हिमाचल की रहने वाली हैं। यामी ने गांव न्योरी (गोहर) जिला मंडी हिमाचल प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का तहत शादी की रस्में निभाई। शादी पूरी तरह से हिमाचली रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। शादी समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा गया। यामी और आदित्य धर मात्र 18 परिजनों की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंधे। वर पक्ष से आदित्य धर के साथ 5 लोग शादी में शामिल हुए, जिसमें आदित्य के माता पिता व भाई भाभी शामिल हैं।