22.7 C
New York
Thursday, September 19, 2024

दिल्ली में इजराइली दूतावास से 150 मीटर दूर ब्लास्ट, देशभर में एयरपोर्ट और सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ाई

नई दिल्ली। दिल्ली से बड़ी खबर है। यहां जिंदल हाउस के पास रोड के डिवाइडर पर एक फलावर पाॅट में शुक्रवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर ब्लास्ट हुआ है। यहां से इजराइली दूतावास महज 150 मीटर की दूरी पर है। फिलहाल इस धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ब्लास्ट के दौरान पास खड़ी चार-पांच गाड़ियों के शीशेे टूट गए हैं। चिंता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि आज ही भारत और इजराइल के रिश्तों की 29वीं सालगिरह थी। इससे पहले फरवरी 2012 में भी इजराइली दूतावास की एक कार को निशाना बनाया गया था।

जानकारी मिली है कि इस आईईडी को चलती गाड़ी से झाड़ियों में फेंका गया था। तमाम खुफिया एजेंसियां इसकी वजह का पता लगाने में जुट गई हैं। इजराइली दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही मुंबई के भी सभी 90 थानों को हाईअलर्ट पर रखा गया है। ब्लास्ट के बाद मौके से गाड़ियों के टूटे कांच के टुकड़े बरामद किए गए हैं।

सीआईएसएफ का कहना है कि दिल्ली में हुए धमाके के बाद देश के सभी एयरपोर्ट, महत्वपूर्ण संस्थानों और सरकारी इमारतों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। धमाके के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारी और बम निरोधक दस्ता भी क्राइम सीन पर पहुंचा। मौके पर आसपास के इलाकों की जांच की गई है। आसपास के इलाके के सील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच शुरू कर दी है।

ब्लास्ट की जगह से 1.7 किमी दूरी पर मौजूद थे वीवीआईपी
लुटियंस जोन में डाॅक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर जिंदल हाउस के पास इजराइल दूतावास के पास जहां ब्लास्ट हुआ वो जगह विजय चैक से करीब 1.7 किलोमीटर की दूरी पर है। विजय चैक पर ही बीटिंग रिट्रीट चल रही थी। इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री समेत कई वीवीआईपी मौजूद थे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles