शिमला। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने नई बंदिशें लगा दी गई हैं। हिमाचल प्रदेश में नई बंदिशें मंगलवार रात 10 बजे से लागू हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश की सभी बार्डर-सीमाएं सील कर दी गई हैं। अब बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। अगर बाहरी राज्यों से आने वाला व्यक्ति नेगेटिव रिपोर्ट नही लाता है तो दो 14 दिन तक क्वारंटाइन रहना पड़ेगा।
बसों में आने वालों को भी पंजीकरण अनिवार्य
हिमाचल आने वाले सभी यात्रियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण के बिना किसी भी व्यक्ति को हिमाचल में प्रवेश नहीं मिलेगा। बाहरी राज्यों से यात्री अगर बस के माध्यम से भी आ रहे हैं, तो भी उन्हें पंजीकरण व नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लाना जरूरी है। फि लहाल यह व्यवस्था 10 मई तक लागू रहेगी। इसके बाद हालत को देखने के बाद सरकार की ओर से अगला फैसला लिया जाएगा।
चोरी-छिपे आए तो होगी कानूनी कार्रवाई
अगर आप चोरी-छिपे हिमाचल की सीमा में प्रवेश करने की सोच रहे हैं तो इसे भूल जाइए। चोरी-छिपे सीमांत जिलों में प्रवेश करने और क्वारंटीन नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
शादी-समारोह में जाने की अनुमति नहीं
ऊना जिला के डीसी राघव शर्मा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि जिले में प्रवेश करने वालों को कोविड ई-पास वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना होगा। रात्रि कर्फ्यू के चलते दस बजे के बाद शादी समारोहों में जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश से 14 दिन पूर्व वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले भी क्वारंटीन नहीं होंगे।
इन जगहों पर लगाए नाके
सोलन जिले में बद्दी, बरोटीवाला, कालूझिंडा, नवांग्राव, भरतगढ़ व ढेरोंवाल, ऊना के मैहतपुर, रोहड़ू के कुड्डू, शिमला के चौपाल के फेडिज पुल बैरियर, कांगड़ा के कंडवाल और सिरमौर के बहराल, गोबिंदघाट, कुल्हाल और कालांअब में नाके लग गए हैं। अन्य जिलों में प्रशासन ने अपने स्तर पर भी नाके लगाए हैं। बिलासपुर में गरामोड़ा, टोबा, ग्वालथाई, दबट, सैलाघोड़ा, बहल समेत आठ जगह बैरियर लगाए गए हैं।