नई दिल्ली। जहां कोरोना त्रासदी के बारे में पूरी दुनिया में बच्चे-बच्चे को पता है, वहीं एक युवक ऐसा भी है जिसे कोरोना के बारे में कुछ नहीं पता। हालात ही कुछ ऐसे बन गए थे कि यह युवक कोरोना के बारे में अनभिज्ञ रह गया। ब्रिटेन के इस युवक को कोरोना की वजह से बिगड़े हालातों की दूर-दूर तक कोई जानकारी नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह युवक 11 माह बाद कोमा से बाहर आया है।
हिमाचल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, 19 साल का छात्र जोसेफ फलाविल का बीते साल एक मार्च को एक्सीडेंट हो गया था। तेज रफतार कार ने जोसेफ को टक्कर मार दी थी। अस्पताल में हालत बिगड़ने पर वह कोमा में चला गया था। उस समय कोरोना का इतना कहर नहीं था। अब जोसेफ 11 महीने बाद कोमा से बाहर आया है। उसे कोरोना के कारण बदले हुए हालातों के बारे में कुछ भी पता नहीं है। ब्रिटेन में अभी भी कोरोना के न्यू स्ट्रेन के कारण हालात चिंताजनक बने हुए हैं।
जरा हटके: अनोखी, रोचक व अमेजिंग खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन, फिल्म व बॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जोसेफ के कोमा से बाहर आने के बाद उसका परिवार काफी खुश है, वहीं उनको इस बात की भी चिंता है कि जोसेफ को इस बारे में कैसे बताया जाए। परिवार का कहना है कि जोसेफ लोगों को पहचानने लगा है। इसके साथ ही वह तेजी से रिकवर भी कर रहा है। परिवार का कहना है कि वे चिंता में हैं जोसेफ को कोरोना के कारण बिगड़े हालातों के बारे में कैसे बताया जाए। कोरोना जांच के बाद जोसेफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं असली मदद! छात्रा की परीक्षा न छूटे इसलिए रेलवे ने दौड़ाई ट्रेन