ऊना। हिमाचल के ऊना जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मुबारकपुर-भरवाईं रोड पर श्रद्धालुओं से भरी बस की अचानक ब्रेक फेल हो गई और बस पहाड़ी से टकरा गई। बस में 50 यात्री सवार थे। बस चालक की सूझबूझ मौके पर काम आई और सवारियों की जान बच गई। श्रद्धालु बस में सवार होकर चिंतपूर्णी से वापस अमृतसर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार यह हादसा सोमवार को भरवाईं-मुबारकपुर रोड किन्नू के पास हुआ। दोपहर ढाई बजे के आसपास अमृतसर से आए श्रद्धालु चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेककर वापस लौट रहे थे। बस किन्नू के पास पहुंची तो ब्रेक फेल हो गई। बस चालक ने शोर मचाकर बस में बैठी सवारियों का सचेत कर दिया। इसके बाद चालक ने बस को सड़क किनारे गिरे ल्हासे के साथ टकराने दिया। ल्हासे से टकराने के बाद बस रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।
बस में बैठे सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं और सभी को दूसरी बस में बिठाकर रवाना किया। हादसे की सूचना मिलने पर चिंतपूर्णी थाना प्रभारी आशीष पठानिया भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बस की ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। बस पहाड़ी से टकराई है लेकिन बस में बैठे लोग सुरक्षित हैं। श्रद्धालुओं को दूसरी बस से उनको घर रवाना किया गया है।