मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बिंद्रावन इलाके में निजी बस सड़क पर पलट गई। इस बस में 25 से 30 सवारियां थीं। जानकारी है कि इनमें से कई सवारियां घायल हो गई हैं। हादसा सोमवार को पौने तीन बजे के करीब हुआ है। यह बस कुल्लू से मंडी जा रही थी। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जिस समय हादसा हुआ उस समय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की मध्य जलेब निकाली जा रही थी।
बस हादसे में घायल हुए लोगों को निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि बस तेज रफ्तार थी। इस कारण चालक का बस पर नियंत्रण नहीं रहा और बस मिट्टी के ढेर पर चढ़कर पलट गई। मौके पर एसपी मंडी आशीष शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच के आदेश दिए हैं।