11.6 C
New York
Thursday, November 21, 2024

नौकरी चाहिए तो 10 जुलाई को आईटीआई शाहपुर आएं, कंपनी लेगी कैंपस इंटरव्यू

शाहपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में रोपड़ की फार्मास्यूटिकल कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 10 जुलाई को कॉन्ट्रेक्ट आधार पर 50 युवाओं का चयन करेगी। इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवा भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है और जिन्होंने टर्नर , फिटर , मशीनिस्ट , वेल्डर और इलैक्ट्रीशियन व्यवसायों में 2019 , 2020 और 2021 में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो ।

यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य डॉ. तरुण कुमार ने बताया कि चयनित युवाओं को कंपनी एक साल के लिए टेंप्रेरी आधार पर रखेगी , जिसकी एवज में उन्हें 9500 रुपए मासिक सैलरी मिलेगी। उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को संस्थान में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा।

शाहपुर आईटीआई में कैंपस साक्षात्कार सुबह 9:30 बजे शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन युवा अपना आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से संबंधित समस्त प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लाएं।

कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर जसविंदर सिंह सैनी ने बताया कि कंपनी ब्रेकफास्ट 4.50 रुपये और डिनर 7.30 रुपए की सस्ती दर पर उपलब्ध करवाएगी। इसके साथ रहने का प्रबंध भी रियायती दर कंपनी करेगी। उन्होंने बताया कि एक साल के बाद बिना ब्रेक के उन्हें अगले साल के लिए दोबारा से रखा जाएगा। 4- 5 साल के बाद उनकी परफॉर्मेंस, दक्षता और व्यवहार के आधार पर उन्हें रेगुलर कर दिया जाएगा । इसके अलावा कंपनी की तरफ से दी जाने वाली सभी सुविधाएं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles