नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीबीएसई 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र अपनी सीबीएसई 10वीं की मार्कशीट डिजिलॉकर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
99.04 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल
सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में 99.04 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। रिजल्ट के अनुसार लड़कों का पास प्रतिशत 98.89 फीसदी रहा। जबकि लड़कियों ने बाजी मारते हुए 99.24 फीसदी, पास प्रतिशत हासिल किया है। इसके अलावा ट्रांसजेंडर में 100 फीसदी पास प्रतिशत रहा।
कोविड-19 के चलते नहीं हुई थी परीक्षाएं
इस बार करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। हालांकि कोविड- 19 संक्रमण के चलते परीक्षाएंं आयोजित नहीं की जा सकी थीं। इसके बाद बोर्ड ने परीक्षाओं को कैंसिल करके वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड घोषित कर दिया था। वहीं अब इसी मानदंड के आधार पर रिजल्ट जारी किया जा रहा है।