4 C
New York
Friday, November 22, 2024

सीएम जयराम ठाकुर ने ज्‍वाली में 162 करोड़ के शिलान्‍यास और लोकार्पण किए, नगरोटा सूरियां को तहसील बनाने की घोषणा

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रविवार को कांगड़ा जिले की उप-तहसील नगरोटा सूरियां को तहसील में स्तरोन्नत करने की घोषणा की और ज्वाली निर्वाचन क्षेत्र में 161.58 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग की 21 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग मंडल ज्वाली के अन्तर्गत तीन परियोजनाओं के लोकार्पण तथा 10 परियोजनाओं के शिलान्यास किए। उन्होंने नगरोटा सूरियां में 6.17 करोड रुपये की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन और अटल आदर्श विद्यालय कोटला का लोकार्पण किया। उन्होंने 3.66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले करोटा बनतुंगली शहीद संगत सिंह के घर तक संपर्क मार्ग, 5 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय ज्वाली के भवन, 5.47 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरोटा सूरियां के अतिरिक्त भवन, 6.42 करोड़ रुपये की लागत से नागरिक अस्पताल ज्वाली के अतिरिक्त खंड, 7.04 करोड़ रुपये की लागत से राजोल अनुही बग्गा मार्ग, 5.55 करोड़ रुपये की लागत से हरनोटा से जिंजपुर मार्ग, 4.03 करोड़ रुपये की लागत से गिरन खड्ड नोड कुट जरपाल अपर अमलेला से अमलेला सड़क, 7.43 करोड़ रुपये की लागत से सिद्धपुरघाड़ भल्लाड़ सड़क, 2.92 करोड़ रुपये की लागत से मानव भारती स्कूल नधोली से रुपाटा तक सम्पर्क मार्ग, 4 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत हार की खब्बल गौ अभ्यारण्य का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जल शक्ति विभाग की विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिलाएं भी रखीं। इनमें 40.77 करोड़ रुपये की लागत से ज्वाली मण्डल के अंतर्गत विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के संवर्धन कार्य, 29.66 करोड़ रुपये की लागत से नगरोटा सूरियां खण्ड के विभिन्न गांवों के लिए घाड़-जरोट उठाऊ जलापूर्ति योजना और अन्य बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, 15.76 करोड़ रुपये की लागत से ज्वाली में शहरी पेयजल आपूर्ति योजना, 6.57 करोड़ रुपये की लागत से आंशिक रूप से कवर की गई पलौरा लुधियार आदि गांवों की बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, 2.56 करोड़ रुपये की लागत से आंशिक रूप से कवर की गई पलानथ, मनारा और देहरी आदि गांवों की बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना और 5.89 करोड़ रुपये की लागत से सिद्धपुरघाड़ की आंशिक रूप से कवर की गई बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजनाओं के शिलान्यास किए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles