28.3 C
New York
Friday, September 20, 2024

सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा-कोरोना संकट के समय सहयोग की बजाय की आलोचना

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नगरोटा सूरियां बस स्टैंड में जनसभा को संबोधित करते हुए ज्वाली निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को तीव्र गति से विकास करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में चहुंमुखी विकास बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है। उन्होंने कोविड-19 संकट के बीच केन्द्र और राज्य सरकारों को समर्थन देने और विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों का धन्यवाद किया।

विपक्ष पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष ने कोरोना संकट के दौरान प्रदेश सरकार का सहयोग के बजाय सरकार की आलोचना ही की और किसी प्रकार की सहायता नहीं की। उन्होंने राज्य में लोकसभा आम चुनाव-2019 में भाजपा को सभी सीटें देने और हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में बहुमत प्रदान करने के लिए लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे जन मंच, सामाजिक सुरक्षा पेंशन मुख्‍यमंत्री सेवा संकल्प योजना, हिमकेयर योजना, सहारा योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि 65 वर्ष की आयु होने पर महिलाओं को 1000 रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है, जो 70 वर्ष की उम्र में बढ़कर 1,500 रूपये हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य में बिना किसी भेदभाव के आम आदमी को राहत देने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि हिम केयर के तहत मरीजों के इलाज पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्य में आवासहीन लोगों के लिए 12,000 घरों का निर्माण किया जाएगा।

कोरोना संकट में 2.5 लोगों की घर वापसी करवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान देश भर में, विशेषकर कोटा, गोवा और दक्षिणी राज्यों में फंसे छात्रों, कामगारों और उद्यमियों सहित 2.5 लाख से अधिक लोगों की घर वापसी करवाई गई। उन्होंने कहा कि विभिन्न महिला मंडलों, यूथ क्लबों, गैर सरकारी संगठनों और व्यक्तियों ने प्रदेश में जरूरतमंदों को मास्क, सैनिटाइजर और मुफ्त राशन वितरित किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासियों ने महामारी पर काबू पाने के लिए संयुक्त रूप से कार्य किया। उन्होंने लोगों से टीकाकरण अभियान में सहयोग करने का अनुरोध भी किया।

मुख्‍यमंत्री ने की यह घोषणाएं
जय राम ठाकुर ने राजकीय उच्च पाठशाला नदोली को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगरोटा सूरियां में बिस्तरों की क्षमता को बढ़ाकर 50 करने और मतलाहड़ से समलाना, सफेदा मोड से सोल्दा, हरिजन बस्ती माता घाट से सिहुनी और डबाई से न्योल सड़क के लिए 10-10 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि घाड़-जरोट पर रेल पुल के निर्माण के मामले को केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष रखा जाएगा और सीआरएफ के तहत देहरा-ज्वाली सड़क के सुधारीकरण के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक कक्षाएं सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत शुरू की जाएंगी। उन्होंने बाई-पास सड़क को स्तरोन्नत करने की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नगरोटा सूरियां के लिए पहले से ही पुलिस चैकी स्वीकृत कर दी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles