शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र की शुक्रवार को शुरुआत हो गई। बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। बजट सत्र का आगाज सुबह 11 बजे हुआ। हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जैसे ही अभिभाषण शुरू किया तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। सदन में नारेबाजी के बाद कांग्रेस के विधायक बाहर चले गए।
बजट सत्र की शुरुआत के पहले दिन शुक्रवार 11 बजकर 10 मिनट पर राज्यपाल ने अभिभाषण शुरू किया और 11 बजकर 16 मिनट पर खत्म हो गया। इसके बाद कांग्रेस के विधायक सदन परिसर में राज्यपाल की गाड़ी के आगे खड़े हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सदन परिसर में कांग्रेस विधायकों को पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है।
पहली बार अभिभाषण के दौरान हुआ हंगामा
ऐसा पहली बार हुआ है कि विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया है। हंगामे के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में बढ़ रही महंगाई पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि अभिभाषण झूठ का पुलिंदा है।
विधानसभा सत्र 20 मार्च तक चलेगा, 17 बैठकें होंगी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का सत्र 20 मार्च तक चलेगा। विधानसभा सत्र के लिए 900 से ज्यादा सवाल आए हैं। सत्र में 17 बैठकें होनी हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को हिमाचल का बजय पेश करेंगे। सीएम जयराम ठाकुर का यह चौथा बजट होगा। संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट, नगर निगम के चुनाव पार्टी चिह्न पर करवाने समेत कई विधेयक पटल पर रखे जाएंगे।