शिमला। हिमाचल में भाजपा में आपसी तकरार शुरू हो गई है। नेताओं ने अपनी ही पार्टी पर तंज कसने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला किया था। इस पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने करारा पलटवार किया है। सुंदरनगर में बहुतकनीकी संस्थान के कन्या छात्रावास के उद्घाटन के अवसर पर जयराम ने अनिल शर्मा पर शब्दों के बाण छोड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक अनिल शर्मा मेरा मार्गदर्शन करने के बजाय अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन करें। किसी भी कार्य के बदले उन्हें अनिल शर्मा से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। सीएम ने कहा कि बेहतर है कि भाजपा का सदस्य होने के नाते पार्टी के अनुसार भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करें।
उन्होंने विधायक से सवाल किया कि उनके परिवार का मंडी के विकास में क्या योगदान रहा। उनके बेटे ने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और वह गुपचुप तरीके से बेटे के हक में प्रचार करते रहे। उन्होंने पार्टी से जो भी मांगा वह जनता के लिए अपितु परिवार के लिए मांगा। उन्हें भाजपा ने जो सम्मान दिया उन्हें उसकी कदर नहीं है। पार्टी का एहसान मानने और उसे चुकाने के बजाय व उल्टा पार्टी विरोधी गितिविधियों में संलिप्त हैं। विधायक गलतफहमी न पालें और अपनी आखें खोलें।