17.7 C
New York
Friday, September 13, 2024

हिमाचल में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू, कैबिनेट की मीटिंग में फैसला

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्‍य में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। एसओपी के तहत पूरे प्रदेश में 7 मई को सुबह छह बजे से लेकर 17 मई की सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। प्रदेश भर में धारा 144 लागू रहेगी इसके तहत एक स्थान पर पांच से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो पाएंगे। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले और मौतों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण और सख्‍ती बरतने की मांग लगातार उठ रही थी।

कोरोना कर्फ्यू अपडेट्स:

– हिमाचल प्रदेश में शिक्षण संस्थान आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे।
– सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
– सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।
– हिमाचल में सभी बाजार बंद रहेंगे।
– कर्फ्यू के दौरान सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगे।
– सिविल वर्कर, कृषि, ट्रांसपोर्ट और उद्योग इकाइयां को कर्फ्यू में छूट रहेगी।
– बाहरी राज्यों से आने वालों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी।
– नेगेटिव पोर्ट साथ नहीं होने पर क्‍वारंटाइन में रहना होगा।
– सभी सरकारी और निजी कार्यालय 7 मई 2021 से 16 मई 2021 की मध्यरात्रि तक बंद रहेंगे।
– स्वास्थ्य, बिजली, दूरसंचार, जल आपूर्ति, स्वच्छता आदि सभी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी।
– सभी सरकारी और निजी परिवहन 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ चलेंगे और इंटर-स्टेट परिवहन सेवा जारी रहेगी।

विपक्ष ने की लॉकडाउन लगाने की सिफारिश
कैबिनेट की मीटिंग से पहले शिमला में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक आशा कुमारी, माकपा विधायक राकेश सिंघा, कांग्रेस के विधायक धनीराम शांडिल, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज उपस्थित रहे। सर्वदलीय बैठक मेंं विपक्ष ने हिमाचल में लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की थी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार जो निर्णय लेगी विपक्ष समर्थन करेगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार जो भी सख्त निर्णय लेगी विपक्ष उसका विरोध नहीं करेगा।

हिमाचल में लगाता बढ़ रहे कोरोना के केस
हिमाचल प्रदेश कोरोना वायरस के मामलों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही मौतों के आंकड़े भी आए दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। हिमाचल में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 110945 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 85671 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्‍या अब 23572 तक पहुंच गई है। अब तक 1647 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles