हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला। हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू 26 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इससे पहले हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक लगाया गया था। कैनिबेट की मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी शहरी विकास मंत्री सुरद्वाज ने प्रेस वार्ता के जरिये दी।
हफ्ते में दो दिन खुलेंगे हार्डवेयर की दुकानें
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि हार्डवेयर की दुकानें दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को खुली रहेंगी। यह दुकानें सिर्फ सिर्फ तीन घंटे के लिए ही खुलेंगी। प्रदेश में निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए इसलिए हार्डवेयर की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा अन्य दुकानें पहले की तरह दिन में तीन घंटे के लिए खुली रहेंगी।
अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी देगी सरकार
कैबिनैट की मीटिंग में फैसला लिया गया कि शहरी क्षेत्रों में जहां पर वन निगम के डिपो हैं, वहां अंतिम संस्कार के लिए हिमाचल सरकार मुफ्त लकड़ी देगी। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लकड़ी काटने के अधिकार हैं, उनके अनुसार लकड़ी काटी जा सकेगी।
शादियां स्थगित करने की अपील
हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोगों ने शादियों को स्थगित करने की अपील की है। शादियों में लोगों की भीड़ के कारण कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सरकार ने कहा कि अगर लोग शादी स्थगित करने की स्थिति में नहीं हैं तो सिर्फ 20 लोगों के साथ ही शादी समारोह आयोजित करें। शादी में सिर्फ 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है, नियमों की अनुपालन न करने पर पहले की तरह की कार्रवाई की जाएगी।
बंदिशें पहली की तरह रहेंगी
हिमाचल प्रदेश कोरोना कर्फ्यू के दौरान जो भी बंदिशें लगाई गई हैं, वह पहले की तरह की लागू रहेंगी।