बद्दी। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां कोरोना से संक्रमित मरीज के शव को कूड़ा फेंकने वाली ट्रैैक्टर ट्रॉली में डालकर कर श्मसानघाट पहुंचाया गया। शर्मनाक बात तो यह है कि शव को श्मसानघाट तक पहुंचाने के लिए कोई भी एंबुलेंस या अन्य गाड़ी उपलब्ध नहीं हो सकी।
मामला सोलन जिले के बीबीएन का है। यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर काठा में एक मरीज की मौत हो गई। मृतक अर्की का रहने वाला था। मरीज की तबीयत ज्यादा हो जाने पर अर्की से काठा शिफ्ट किया गया था, जहां उसने मंगलवार रात को दम तोड़ दिया।
मृतक के शव को नगर परिषद बद्दी के हवाले कर दिया गया। नगर परिषद ने शव को श्मसानघाट तक ले जाने का प्रबंध किया। शव को ले जाने के लिए नगर परिषद ने गाड़ी या एंबुलेंस भेजने की बजाय कूड़ा फेंकने वाली ट्रैैक्टर ट्रॉली को ही भेज दिया। शव को कूड़ा फेंकने वाली ट्रॉली में डाल शीतलपुर श्मशान घाट तक लाया गया।
इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। लोगों ने सोशल मीडिया पर सरकार व प्रशासन के खिलाफ खूब गुस्सा निकाला। एसडीएम नालागढ़ ने बीएमओ और नगर परिषद (बद्दी) के कार्यकारी अधिकारी को नोटिस जारी किया है। सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीबीएन के प्रशासनिक अधिकारियों की इस मामले में क्लास लगाई है। मृतक के परिजनों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए