शिमला। हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को 19 जुलाई से कोविड की वैक्सीन लगेगी। इससे पहले वैक्सीन की कमी होने के कारण 18 से 44 साल की उम्र वालों के लिए टीकाकरण बंद कर दिया गया है, लेकिन अब सोमवार से दोबारा इस उम्र के लोग टीका लगवा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में 700 सेंटर पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगा१
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लगेगा टीका
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि जनजातीय/दुर्गम क्षेत्रों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लोगों को टीका लगाया जाएगा। जनजातीय/दुर्गम क्षेत्रों को छोड़कर सभी सत्र कोविन वेबसाइट पर ऑनलाइन तय होंगे। मौके पर स्लॉट का निर्धारण संबंधित जिले पहले के अनुभव के आधार पर कर सकते हैं। शहरी क्षेत्रों में अब सत्र बनाने के दौरान 50 फीसदी स्लॉट उपलब्ध करवाने होंगे। हर रोज 75 हजार लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई जाएगी। तब से 16 जुलाई तक कोई मरीज भर्ती नहीं हुआ।
सभी जिलों के लिए अलग-अलग कोटा तय
हिमाचल के सभी जिलों के लिए वैक्सीन का अलग-अलग कोटा निर्धारित किया गया है जो हर दिन के लिए लागू रहेगा। हिमाचल प्रदेश में पांच लाख से अधिक वैक्सीन की डोज उपलब्ध है।
कांगड़ा 16000
मंडी 10800
शिमला 9500
सोलन 6800
सिरमौर 5800
चंबा 5500
ऊना 5500
कुल्लू 5000
हमीरपुर 4600
बिलासपुर 4100
किन्नौर 1000
लाहुल स्पीति 400