नई दिल्ली। भारत में हर भारतीय को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन चौहान ने यह बड़ा ऐलान किया है।उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हर भारतीय को मुफ्त लगाई जाएगी। भारत में 2 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है। केंद्रीय मंत्री ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। पोलियो अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैलाई गईं, लेकिन लोगों ने वैक्सीन ली और भारत अब पोलियो मुक्त हो गया है।
सबसे पहले इन लोगों को मिलेगी वैक्सीन
भारत में वैक्सीन लगाने का शुरुआती लक्ष्य 30 करोड़ लोगों का है। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद 50 साल से अधिक के लोगों और अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीन की खुराक लगाई जाएगी।
पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले
देश के पांच राज्यों में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा हैं। इन पांचों राज्यों में यह आंकड़ा कुल मामलों का 62 फीसदी है। मंत्रालय के मुताबिक, इस वक्त देश में कोरोना के कुल 2,54,254 सक्रिय केस है। इनमें 1,57,106 केस केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में हैं।